Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में वोट डालने के बाद बैलेट पेपर वायरल करने वाले सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा

SV News
सांकेतिक फोटो 

डीएम ने दिया जांच का आदेश

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मतदान के बाद बैलेट पेपर वायरल करना एक कर्मचारी को भारी पड़ गया है। उसके साथ कई अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर लिखाई गई है। साथ ही डीएम नवनीत सिंह चहल ने इस मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गई है।
बेलन नहर प्रखंड में तैनात सिंचाई विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामचंद्र यादव ने मंगलवार को मतदान के बाद बैलेट पेपर वायरल कर दिया था। कर्मचारी ने फूलपुर संसदीय सीट के लिए मतदान किया है। कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उसने सरकार के खिलाफ मतदान किया है। बताया जा रहा है कि इसे वायरल करने में कई अन्य कर्मचारियों ने भी मदद की है। इसमें एक अन्य कर्मचारी का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है।
इस तरह से मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एआरओ की ओर से कर्नलगंज थाने में कर्मचारी के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखाई गई है। इस मामले में लिप्त कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से भी हटाया जा सकता है।
डीएम की ओर से पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया गया है। चूंकि, बैलेट पेपर वायरल करने में कई कर्मचारियों ने सहयोग किया है, ऐसे में इसकी जांच के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी। डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि यह मतदान की गोपनीयता भंग करने का प्रकरण है। एफआईआर लिखा दी गई है। जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad