मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में आराध्या शुक्ला ने अपने क्लास में 90 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
बता दें कि क्षेत्र के बिसहिजन कलां निवासी आशुतोष शुक्ला की बेटी आराध्या शुक्ला करछना भीरपुर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा थी।
सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में आराध्या शुक्ला ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने क्लास में पहला स्थान प्राप्त किया है।
भतीजी आराध्या की सफलता पर चाचा आशीष शुक्ला व आर्यन शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। चाचा द्वव ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह परिश्रम करके बच्चों को आगे बढ़ाने की बात कही।