मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया मार्ग पीएसी गेट के पास लावारिस हालत में खड़े बालू लदे ट्रक पर चालक का हत्या कर रखे शव मामले में पुलिस को फरार खलासी की तलाश के लिए जिगना और विंध्याचल के गंगा किनारे गांव में अभियान चलाया। घर-घर जाकर सीसी कैमरे से मिले फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है।
मड़िहान थाना क्षेत्र के शिष्टाकलां गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (38) काफी समय से ट्रक चलाने का काम करता था। बुधवार की सुबह नौ बजे लावारिस हालत में ट्रक कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया मार्ग पर खड़े ट्रक में चालक राजेंद्र का हत्या कर रखा शव मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल किया। इसके बाद फरार खलासी दीनानाथ वर्मा निवासी बबुरी थाना जिगना पर मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने दीनानाथ वर्मा की तलाश की तो पता चला कि दीनानाथ वर्मा नाम का एक ट्रक चालक विंध्याचल थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का निवासी है, पर वह दिल्ली में है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज से जिस खलासी के फोटो को बरामद किया। वह दूसरा व्यक्ति है पर ट्रक मालिक से खलासी ने अपना नाम दीनानाथ वर्मा बताया था, इसका मतलब वह असली वाले दीनानाथ वर्मा को जनता होगा। फिलहाल पुलिस खलासी की तलाश में जुटी है। कटरा कोतवाली पुलिस जिगना थाना और विंध्याचल थाना क्षेत्र में गंगा किनारे के गांव में आरोपी खलासी की तलाश कर रही है। आरोपी खलासी ने मुलाकात के दौरान एक ट्रक चालक को गोगांव का निवासी बताया था। कटरा कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि आरोपी खलासी की तलाश की जा रही है। गंगा किनारे गांव में आरोपी खलासी की तलाश की जा रही है।