मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। सड़क दुर्घटना में घायल मैकेनिक की मंगलवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के निवैया पहाड़पुर गांव निवासी अश्वनी कुमार पटेल (कप्तान) 11 मई शनिवार को घूरपुर के टिकरी गांव में साले के तिलक में शामिल होने गया था।
घर वापसी के दौरान प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के कचरी गांव के समीप पहुंचा ही था कि सवारियों को बैठाने के चक्कर में प्राइवेट बस ने ओवरटेक के दौरान टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अश्वनी कुमार के सिर में गंभीर चोटें आ गई। तथा दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
राहगीरों ने घायल को आर्गन हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए। परिजनों को मामले से अवगत कराया।
हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मंगलवार सुबह 4 बजे के आसपास इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनो में कोहराम मच गया।
छतवा गंगा घाट पर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दे कि मृतक अश्वनी कुमार चिरैया मोड़ के शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर 15 सालों से मैकेनिक का काम करता था और पटेल मिस्त्री के नाम से जाना जाता रहा है।
मृतक अश्वनी की तीन छोटी छोटी बेटियां हैं। पत्नी सहित बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है।