मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आसमान से बरसती आग से मेजा तहसील का मैदानी भू भाग उबलने लगा है। मेजा तहसील का पहाड़ी भू भाग का जमीन भी उबाल मार रहा है। ऐसे में आज बुधवार को मेजा बार एसोसिएशन का मतदान गहमागहमी के बीच प्रारंभ हो गया है। 39 डिग्री सेल्सियस में मेजा तहसील प्रांगण का पारा तेजी के साथ चढ़ता जा रहा है।प्रयागराज में पारा 48 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। अन्य शहरों में भी तापमान 48-49 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। मेजा में भी सुबह 9.30 बजे तक पारा 39 डिग्री को छूने की और है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, नैनी , प्रयागराज के वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रयागराज जनपद सहित यमुनापार में मई माह में इतनी तपिश कभी नहीं रही।