प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अल्लापुर स्थित एक निजी अस्पताल के पास मंगलवार देर रात फोटो खींचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंचा तो एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। सूचना पाकर जार्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। निजी अस्पताल के पास कुछ युवक खड़े थे। उसी समय दो युवक वहां पहुंचे। इसमें से एक दूसरे पक्ष के युवकों की फोटो मोबाइल से खींचने लगा, जिसे देखकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से निकल गए।