Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा बार का चुनाव आज

1188 मतदाता करेंगे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज। (पवन तिवारी)

बार एसोसिएशन मेजा का वार्षिक चुनाव बुधवार को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बार के चुनाव में अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए 1188 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 1048 सामान्य मतदाता,119 बार के आजीवन सदस्य और 21 पूर्व अध्यक्ष मतदान करेंगे।निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के श्रीकांत तिवारी,हरिशंकर मिश्र और देवानंद सिंह तथा मंत्री पद के अतुल वैभव द्विवेदी, संजय मिश्र और मनोज शुक्ला चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि बिना सीओपी नंबर के कोई भी अधिवक्ता मतदाता मतदान नहीं कर पाएंगे। 29 मई बुधवार को मतदान के समय में परिवर्तन करते हुए प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। तत्पश्चात मतगणना के बाद परिणाम  घोषित कर दिए जाएंगे। एआरओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सकुशल व निष्पक्ष चुनाव के लिए 5 टेबल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर 4 अधिवक्ता रहेंगे। एल्डर कमेटी के पांचों सदस्य, आरओ, एआरओ, सचिव और 2 अन्य चुनाव कमेटी में अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad