प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार को एफएसटी एवं थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान कार से ढाई लाख रुपए कैश बरामद किया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रियदर्शी एफएसटी टीम तृतीय बारा मय सदस्य उपनिरीक्षक आदित्य कुमार व थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश मय हमराह आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के पटहट बैरियर से विजय चौहान पुत्र अशोक सिंह निवासी 301/A नेता चौराहा अल्लापुर थाना- जार्जटाउन जनपद- प्रयागराज के चार पहिया कार से कुल ढ़ाई लाख रुपया बरामद किया गया तथा उक्त बरामद कैश को थाना हाजा के मालखाने में दाखिल किया गया। मामले में सम्बन्धित को अग्रिम कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया।