प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के संगम घाट पर पटरी से एक ट्रेन का इंजन उतर गया। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह प्रयागराज संगम घाट से प्रयागराज जंक्शन के बीच में प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। जिसके कारण गंगा गोमती ट्रेन लेट हो गई। जौनपुर पैसेंजर भी अभी तक नहीं लगी है।
प्रयागराज संगम घाट पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरे जाने की खबर को कवर करने गए एक मीडिया कर्मी के साथ रेलवे अधिकारियों ने कवरेज के दौरान बदसलूकी की। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए कहा कि यहां से चले जाईए और यहां की कोई खबर मत दिखाईए।