Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आधुनिक हथियारों से लैस छः संदिग्ध शरणार्थी बन गुरुद्वारे में पहुंचे, छानबीन में जुटी पुलिस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अतरसुइया थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे में बृहस्पतिवार को शरणार्थी बनकर आए छह आधुनिक हथियारबंद संदिग्धों को लेकर सनसनी मच गई। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब तक वह वहां से जा चुके थे। अतरसुइया एसीपी पुष्कर वर्मा ने इस तरह की सूचना के प्रति अनभिज्ञता जताई है।
गुरुद्वारे के मुख्यग्रंथी सरदार ज्ञान सिंह के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे गुरुद्वारे में तीन संदिग्ध खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए दाखिल हुए। उनके तीन साथी बाहर थे। वह एक रात गुरुद्वारे में ठहरने के लिए जगह मांग रहे थे। उनके तीन अन्य साथी बाहर सड़क पर ही खड़े रहे। पता पूछने पर उन हथियारबंद लोगों ने सहारनपुर और मेरठ से चुनाव की ड्यूटी पर आने की बात कही।
आईडी मांगी गई तो उनमें से एक ने कहा कि बाहर खड़े उसके साथी आईडी लिए हैं। यह कहते हुए तीनों बाहर निकल कर चले गए। गुरुद्वारे के कर्मियों के मुताबिक उनके पास आधुनिक हथियार थे। संदिग्ध मालूम होने पर अतरसुइया थाने पर फोन कर इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस जब तक वहां पहुंची, तबतक वह लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर निकल चुके थे।
पुलिस गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही। लेकिन, फुटेज में किसी का चेहरा साफ नहीं आ रहा था। रास्ते में भी लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा गया। अतरसुइया एसीपी पुष्कर वर्मा से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो वह इस तरह की किसी भी शिकायत मिलने से इन्कार कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad