मांडा के अछोला मोड़ की घटना, पुलिस कार्यवाही मे जुटी, दो घरों मे मचा कोहराम
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के अछोला गांव में दीघीया वाया रामनगर आमिलहवा मार्ग पर अप्पे की ठोकर से दो बाइक सवारों की आमने समाने जोरदार टककर मे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। इससे इलाके मे हड़कंप व् दो घरो मे कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र के दीघीया गाव निवासी अरविन्द भारतीया (36) पुत्र नंदलाल भारतीया शुक्रवार की दोपहर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रामनगर,आमिलहवा वाया दीघीया राजमार्ग पर अछोला गाव के समीप अप्पे ने उन्हें ठोकर मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे स्कूटी सवार दूसरे युवक गंगाराम पुत्र मंगरु निवासी ओनौर थाना मेजा से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह रहा की दोनो चालको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। हादसे को लेकर इलाके मे हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद दोनो मृतकों के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पहुचें। उधर सूचना पर मांडा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी दिघिया बाबूराम दलबल समेत मौके पर पहुचें। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है। समचार लिखे जाने तक शव पीएम को नही भेजा जा सका था। वहीं दो मौतो से दो अलग अलग परिवारों मे कोहराम मचा हुआ है।