प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूरामुफ्ती कोतवाली के एयरफोर्स मनौरी गेट के समीप शनिवार भोर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मय कार मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मादपुर गांव निवासी अरविंद कुमार पटेल (36) जगन्नाथ पटेल किसानी के साथ साथ सब्जी बेचने का भी काम करता था। शनिवार भोर वह बाइक से मुंडेरा मंडी सब्जी लेने जा रहा था। जैसे ही वह एयरफोर्स मनौरी गेट के समीप पहुंचा, इसी बीच पीछे से आ रही बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगा।
हादसे के बाद चालक मय कार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एसआरएन के लिए भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। युवक के मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भाई विजय कुमार पटेल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार नंबर के जरिये आरोपी की तलाश की जा रही है।