मांडा मे मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ, पुलिस बेखबर, राहगीर परेशान
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने को लेकर् निर्देशित किय था। लेकिन स्थानीय पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों को कतई नहीं मानती है। क्योकि बाजारों मे आज भी अतिक्रमण की भरमार है। सड़क की पटरियों पर डग्गामार वाहनों की भीड़ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब वनी हुई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन है।
मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला, दीघीया, मांडा रोड़, भारतगंज,मांडा खास, खवास का तारा सगींत तमाम बाजारों मे अतिक्रमण की भरमार से राहगीर क्षुब्ध हैँ। सड़क की पटरियों पर रेहड़ी दुकानदारों का अवैध कब्जा है। साथ ही स्थानीय डग्गामार वाहनों के ठहराव से आये दिन राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं अतिक्रमण से गो रही ज्यादातर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करते हुए साफ कहा था की सभी बाजार अतिक्रमण मुक्त कराये जाएँ। लेकिन स्थानीय पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों को नजर अंदाज करने मे जुटी हुई है। कारण यह की मांडा के सभी बाजारों ने अतिक्रमण से रोजाना जाम से राहगीरों को कड़कड़ाती धुप ने घंटो खड़े होने पड़ रहे हैँ। इसके अलावा अतिक्रमण से आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैँ। लेकिन पुलिस बेखबर है।