चंदौली (राजेश यादव)। शासन द्वारा चंदौली समेत कई जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस अधिकारी डॉ अनिल कुमार का प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक पद पर स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं आगरा में रेलवे के पुलिस अधीक्षक रहे आदित्य लाग्हे को वहां से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है। आदित्य लाग्हे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।