प्रयागराज (राजेश सिंह)। पिछले दो दिनों से जारी भीषण उमस से बादलों ने राहत दिला दी। आधी रात गरज-चमक के साथ मानसून की दस्तक के साथ ऐसी ठंडी बयार चली कि उमस गायब हो गई। इसके बाद आसमान में काले घने बादल छा गए। बादलों की गर्जना के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई। प्रयागराज शहर के साथ ही यमुनापार के मेजा, कोरांव, करछना और नैनी में बारिश शुरू हो गई, वहीं गंगापार में रात साढ़े 12 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरुआत हुई।