प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी विचारक, राज्य सभा सांसद,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव क़ा 78वें जन्मदिन पर आज शनिवार को शहर के जार्ज टाउन में स्थित श्री पीठम आश्रम के यज्ञ शाला में पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने योगिराज श्री रमेश जी महराज के मार्गदर्शन में विद्वान आचार्य गण के मन्त्रोंच्चारण के साथ यज्ञ -हवन करके तथा संगम तट पर साधु संत एवं जरुरत मंदों को वस्त्र तथा फल वितरित कर अपने नेता के उत्तम स्वाथ्य एवं प्रसन्न चित्त दीर्घायु होने क़ा आशीर्वाद माँगा। कई विद्वानों के आचार्यत्व में सम्पन्न हुए यज्ञ तथा, वस्त्र फल वितरण के आयोजक सपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना किया तथा उपस्थित सभी साधु सन्यासियों एवं आम जनों से प्रो रामगोपाल यादव के उत्तम स्वाथ्य एवं दीर्घायु क़ा आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि प्रो रामगोपाल यादव राजनैतिक संत हैं। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में वाणी एवं व्यवहार के संयम क़ा आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। सबके प्रति संवेदनशील होना प्रो साहब की सहजता है।
नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रो रामगोपाल यादव कर्म एवं मर्यादा के संगम हैं। उनका मानना है कि राजनीतिक व्यक्ति को शांत स्वभाव क़ा होना चाहिए तथा हमेशा जन कल्याण के लिये सचेष्ट रहना चाहिए। इस अवसर पर आगमाचार्य 1008योगिराज श्री रमेश जी महराज, श्री महंत बृज भूषण दास, महंत लक्षमण दास, दान बहादुर मधुर, महंत रामदास, हिमांशु सिंह, बृज किशोर, भरत महराज, पप्पू पंडित, रामकुमार, सुरेश दास, रामू सैनी, आशीष त्रिपाठी बाबा सहित सैकड़ों की संख्या में साधु संत एवं राजनैतिक व्यक्ति मौजूद रहे।