मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगी गार्द का मान-प्रणाम ग्रहण कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान कार्यालय, परिसर, बैरक आदि का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई इत्यादि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न कार्यालय/शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए अभिलेखों के अद्यावधिक रखने एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए गये । परिसर में स्थित वाहनों आदि का निरीक्षण कर उचित रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
उक्त निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।