1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगा पौध रोपड़ अभियान
बरगद, पीपल, नीम के पौधे रोप पर्यावरण संरक्षण के साथ समाजिक न्याय के होंगे प्रतीक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव क़ा 51 वां जन्मदिन “पीडीए पेड़ “ पौध रोपड़ कर मनाया जायेगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल ने प्रदेश भर के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों सहित पार्टी के पदाधिकारियों को पत्र जारी कर अपील की है। पत्र में कहा गया है कि बरगद, पीपल, नीम के पेड़ देश एवं प्रदेश के वातावरण में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु क़ा हर दिन संचार करेंगे।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन 1 जुलाई से पौध रोपड़ अभियान शुरू होगा जो आगामी 7 जुलाई 2024तक चलेगा। प्रदेश भर के सभी गाँवों, मोहल्लों में पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया जायेगा।
सपा मीडिया प्रभारी “मधुर “के अनुसार सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव पार्टी कार्यालय के सामने पेड़ लगाकर अभियान क़ा शुभारम्भ करेंगे।