पहले टिन बजाया फिर झोले से निकाल लिया पेट्रोल से भरा बोतल
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। सभी अधिकारी मौके पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान एक फरियादी टिन लेकर पहुंचा और लोगों का ध्यान खींचने के लिए डंडे से पीटने लगा। लोग जब उसकी तरफ मुखातिब हुए तो उसने अपनी व्यथा लोगों को बताई। इसके बाद उसने झोले से पेट्रोल से भरा बोतल निकाल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। इससे मौके पर खलबली मच गई। सारे अधिकारी उसके पास पहुंच गए। लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव करके उसे शांत किया।
फरियादी किसान बसंतलाल शर्मा पुत्र स्व. प्यारेलाल निवासी सिंकी कला तहसील मेजा का आरोप है कि हकबंदी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उसे कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है। वह तहसील का चक्कर काटते काटते थक गया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह हल्का लेखपाल की कार्यशैली से त्रस्त था। जिसके बाद आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। अधिकारियों ने समस्या का निस्तारण जल्द कराने का आश्वासन देकर उसको शांत किया। देखा जाए तो मेजा तहसील में फरियादियों की फरियाद गंभीरता पूर्वक न सूने जाने से फरियादी तहसील का चक्कर लगाते-लगाते मायूस हो जाते हैं। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि तारीख पर तारीख ना लगे जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करें। लेकिन ऐसा नहीं है। दाखिल खारिज का तारीख पे तारीख लग रही है। मेजा तहसील में आधा दर्जन लेखपाल ऐसे हैं की तहसील को बदनाम कर रहे हैं।