Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नदी में नहाते समय डूबने से पांच साल के मासूम की मौत

SV News

शादी समारोह में शामिल होने आया था बालक

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने आए पांच वर्षीय बालक की नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 
मिली जानकारी के अनुसार ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के बंगलहवा मोहल्ला निवासी मुनीब कोल की बेटी की बीते 12 जुलाई को शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के छापर हनुमानगंज निवासी मुनीब की बेटी छोटकी व दामाद मिथुन कोल अपने पांच वर्षीय पुत्र संदीप व परिजनों के साथ बंजारी कलां गांव आए थे। शादी संपन्न होने के दूसरे दिन छोटकी का पुत्र संदीप ननिहाल के अन्य बच्चों के साथ गांव स्थित सेवटी नदी के कुंडा घाट पर नहाने गया था। जहां गहरे पानी में जाने से बालक की डूबने से मौत हो गई। साथ गए अन्य बच्चे चीखते-पुकारते हुए घर पहुंचे। संदीप के नदी में डूबने की जानकारी दी।
आनन-फानन परिजन दौड़ते हुए नदी पर पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद संदीप के शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृत बालक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिए बिना बालक के माता-पिता रोते बिलखते हुए शव को लेकर प्रयागराज जिला स्थित अपने घर चले गए। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। मृतक बालक के पिता मिथुन कोल का कहना है कि नदी में स्नान के दौरान बेटे की मौत हो गई। शव को दाह संस्कार के लिए घर पर लेकर चले आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad