करीब सौ लोगों ने किया रक्तदान
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के कोटहा गांव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सौ लोगों ने रक्तदान किया।
रविवार को संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे भाजपा नेता योगेश शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। संत निरंकारी मिशन के प्रबंधक आर बी सिंह ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। शिविर में संचालक सतीश, रामकुमार, नागेन्द्र कुमार व इंद्रमणि पटेल ने मुख्य सहभागिता निभाई। रक्तदान शिविर में प्रयागराज शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की ब्लड बैंक की दो टीमें व मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) ब्लड बैंक की दो टीमें लगी थी। इस मौके पर जयशंकर पाण्डेय, जयशंकर भारतीया, हरिकांत पाण्डेय, विनय शुक्ला, हरिमोहन पाण्डेय, गीता भारतीया, कामता कुमार व डाक्टरों की टीम में डॉ सुशील कुमार मिश्रा, डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ अंजली पाल, डॉ पूनम यादव सहित धन निरंकार जी के कई लोग मौजूद रहे।