मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
बच्चों के लिए सबसे जरूरी होता है आत्मविश्वास। मनोबल ऊंचा हो गया तो फिर सुविधाएं सेकेंडरी हो जाती है। बच्चों के स्वागत के लिए सीएम योगी द्वारा किए गए सराहनीय पहल के तहत शिवगुलाब तिवारी पब्लिक स्कूल मेंड़रा का बुधवार को स्कूल खुलने के पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर प्रिंसिपल पवन तिवारी ने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे बड़े सपने देखो, हम सब आपके साथ है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हम जैसे अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं। वैसे ही इनकी भी चिंता करें, यह देश का भविष्य हैं। प्रतिभा घर-परिवार पैसा देख के नहीं आती है। प्रतिभा कहीं भी हो सकती है। उसको निखारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है।