प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय सहित आठ आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है।
बता दें कि मंगलवार को देर रात शासन के द्वारा प्रयागराज जिले के डीसीपी (पुलिस उपायुक्त यमुनानगर) के पद पर तैनात रहीं 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय को यहां स्थानांतरित कर अलीगढ़ भेजा गया है। वहीं सात और अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। वहीं 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव को मुख्यालय लखनऊ से रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रयागराज बनाया गया है। 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक चन्द्र यादव को मुख्यालय लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। एसपी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर से हटा दिया गया है। उनकी जगह कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को तैनात किया गया है। वहीं 2012 बैच आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का एसपी बनाया है।