मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को राजकीय महिला पोलीटेक्निक मेजा, प्रयागराज की उत्तीर्ण (सत्र-2022-23) इलेक्ट्रिक इंजी. एवं कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग की 106 नामांकित छात्राओं के सापेक्ष 48 तथा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 102 के सापेक्ष 10 छात्राओं को मुख्यमंत्री' की महात्वाकांक्षी योजना 'स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना" के अन्तर्गत निःशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम द्वारा छात्राओं को उनके व्याक्तित्व विकास एवं रोजगार प्राप्त करने के अवसरों में टैबलेट के योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। वितरण कार्यक्रम में शैक्षिक अधिकारी डाक्टर कविता, श्रीमती सुनीता, डाक्टर धनन्जय, डाक्टर त्रिलोक, श्रीमती मोनिका, श्रीमती माया, पीयूष, मनोज, डाक्टर रंजीत, गौरख, अभिजित एवं डिजी शाक्ति पोर्टल इंचाज श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव उपास्थित रहीं तथा कार्यक्रम को सकुशल सभ्पन्न कराया।