वाराणसी (राजेश सिंह)। शिवपुर थाना क्षेत्र में हो रही बेतहाशा चोरी और चेन छीनने की घटनाओं से नाराज पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को क्राइम मीटिंग से शिवपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी को भगा दिया। इसके बाद लापरवाह कार्यशैली के लिए इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मीटिंग में खड़ा कर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश न लगा पाने के लिए पुलिस आयुक्त ने सारनाथ थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और रोहनिया थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को भी फटकार लगाई। इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस आयुक्त ने क्राइम मीटिंग में कमिश्नरेट के सभी एसीपी और थानाध्यक्षों को दो टूक कहा कि आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश नहीं लगा पाने पर वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि जाम की समस्या को लेकर भी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों का लचर रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।