मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास प्रयागराज में शनिवार को वन विभाग के सहयोग से प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय के इको क्लब स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण के कार्य में डॉक्टर अरविंद कुमार चौधरी, डॉ रजनीश परिहर, ज्योति विश्वकर्मा, श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव और अन्य अध्यापकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। वृक्षारोपण का कार्य अत्यंत ही पवित्र है। डॉ अरविंद चौधरी के अनुसार एक वृक्ष लगाना 10 पुत्रों के पालन के बराबर है।
इस शुभ अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने सभी छात्रों को प्रत्येक वृक्ष की सुरक्षा उन्हें भविष्य में जल प्रदान करने और हर पेड़ बड़ा हो पाए इसके लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव के अनुसार हमें अपने माता-पिता और बुजुर्गों के सम्मान में वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए