Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एक बीडीसी व 8 ग्राम सदस्य उप चुनाव के लिए नामांकन 22 को

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

 त्रिस्तरीय पंचायत रिक्त पदों के चुनाव में विकास खंड मेजा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए डेलौंहा द्वितीय, सदस्य के लिए मदरहा से 3, ममोली, पौसिया,उरुवा, मांडा के गिरधर पुर  और दंडपानपुर से एक -एक ग्राम सदस्य के लिए नामांकन 22 जुलाई सोमवार को संबंधित ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मेजा एआरओ एडीओ (सहकारिता) सच्चिदानंद दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 23 जुलाई,नाम वापसी 24 जुलाई और उसी दिन चिन्ह आबंटन होगा। 6 अगस्त को मतदान और 8 अगस्त के मतगड़ना की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad