प्रयागराज (राजेश सिंह)। सीडीओ गौरव कुमार द्वारा धन नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को रोली टीका लगाकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बच्चों को स्टेशनरी सामान व मिष्ठान वितरित किया गया।
शासन की मंशा के अनुरूप ग्रीष्मावकाश के पश्चात सोमवार को विद्यालय खुलने पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को अभिप्रेरणा, मनोबल में वृद्धि तथा विद्यालयों में उत्साहवर्द्धक वातावरण के सृजन तथा छात्र नामांकन एवं छात्र उपस्थिति में वृद्धि लाने हेतु नगर क्षेत्र, प्रयागराज के संविलयन विद्यालय पुराना कटरा -2 में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु रोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों को स्टेशनरी तथा मिष्ठान्न वितरण किया गया व कक्षा 1 तथा कक्षा दो के बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया।