प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर मैजिक वाहन के पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक कांवड़िये को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के चलते काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के दरवांसी गांव से कांवड़िये मैजिक वैन पर सवार होकर जल भरने के लिए प्रयागराज रहे थे। हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने स्टेयरिंग फेल हो जाने से वाहन हाईवे पर पलट गया। इससे चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे दूसरे कांवड़ियों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया।
वाहन में फंसे कांवड़ियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी हंडिया भेजवाया। यहां हालत नाजुक होने पर आकाश दुबे (25) को जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। अन्य घायल कांवड़ियों अरविंद (24), अमरेश (19), हर्ष तिवारी (22) और रंगनाथ (29) को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने इन्हें इनके घर दरवांसी भेज दिया।