प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनें बकरियां चराने स्कूल की ओर गई थीं। बुधवार करीब चार बजे गांव के तीन युवक मौके पर पहुंच गए और दोनों बहनों को दबोच कर बगल प्राथमिक विद्यालय के चाहरदीवारी पीछे ले गए। आरोप है कि दो युवक ने दोनों मासूम बहनों के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया। मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दोनों मासूम घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मां जब आरोपियों के घर उलाहना देने गई तो उन्होंने गाली गलौज की और पीड़िता की मां को भगा दिया। मासूम के परिजनों की माने तो घटना की सूचना सोरांव पुलिस को दी गई है। सोरांव प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी व पीड़ित दोनों एक ही परिवार के हैं। तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।