Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तेल टैंकरों से तेल कटिंग करने वाले तीन गिरफ्तार, एसओजी, सर्विलांस व खाद्य व रसद विभाग ने की कार्रवाई

SV News

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। 
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम, एआरओ आलोक कुमार तहसील चुनार मय टीम द्वारा अवैध क्रियाकलाप करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को संयुक्त टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से तीन नफर अभियुक्तगण सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, सूरज पुत्र अमरनाथ व शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक तेल टैंकर, एक ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), एक कार, छः ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, आठ खाली ड्रम व एक बाइक बरामद किया गया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरो के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है। इस प्रकार अभियुक्तों द्वारा चोरी का डीजल को बेच कर धन अर्जित करते है। अभियुक्तों से पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad