दो मामलों में जताई गई हत्या की आशंका
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार स्थित एक किराए के मकान में बीती देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में नर्तकी का फंदे पर लटका शव मिला। घर पर पहुंचा उसका साथी फंदे से शव उताकर कंधे पर रखकर 400 मीटर दूर अपने घर लेकर चला गया। बुधवार की सुबह युवक के परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र के बहिवार गांव निवासी सुषमा साकेत (25) पुत्री बृजवासी आर्केस्ट्रा ग्रुप में नाचने का काम करती थी। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी चौधरी धरकार का पुत्र मनीष भी आर्केस्ट्रा में नाचने का कार्य करता है।
चार माह पूर्व किसी आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में सुषमा साकेत से मनीष की मुलाकात हुई थी। जहां दोनों की एक दूसरे से मित्रता हो गई। उसके बाद सुषमा क्षेत्र के रतेह चौराहा पर किराए का कमरा लेकर रहने लगी।
मंगलवार को सुषमा के दोस्त मनीष ने उसको रहने के लिए ड्रमंडगंज बाजार निवासी महेश केसरी के मकान में किराए का कमरा लिया। महुगढ़ी निवासी मनीष मंगलवार की देर शाम बाजार से सब्जी लेने के बाद सुषमा के कमरे पर पहुंचा तो वह दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी मिला।
मनीष उसके गले से दुपट्टा निकालने के बाद शव को कंधे पर उठाकर वहां से करीब चार सौ मीटर दूर महोगढ़ी स्थित अपने घर लेकर चला गया। बुधवार को सुबह मनीष की मां रीता ने घटना की जानकारी ड्रमंडगंज पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे सीओ लालगंज अमर बहादुर, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद बुधवार को दोपहर मृतका की मां लीलावती और पिता बृजवासी परिजनों के साथ रोते बिलखते हुए ड्रमंडगंज थाने पहुंचे।
मृतका की मां लीलावती ने बताया कि चार वर्ष पूर्व बेटी सुषमा रीवा जिले के डिहिया खिरावा निवासी अपने प्रेमी शुभम के साथ रहने लगी थी। एक पुत्र को जन्म दिया था। कुछ दिनों बाद शुभम से अनबन होने पर बेटी आर्केस्ट्रा में नाचने का कार्य कर अपना और अपने तीन वर्षीय पुत्र शिव का पालन-पोषण करती थी।
युवती ने कमरे के जिस खिड़की में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दी है। उसकी उंचाई करीब पांच फिट है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताया। मृतका के पिता बृजवासी साकेत की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतका के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सीओ लालगंज अमर बहादुर ने बताया कि आर्केस्ट्रा में नाचने वाली मध्यप्रदेश निवासी महिला ने खिड़की में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की हर दृष्टिकोण से जांच पड़ताल की जा रही। नर्तकी के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।