![]() |
स्टेशन पर रोते-बिलखते महिला के साथ रही सास व बेटा |
फुट ओवरब्रिज न होने से हुआ हादसा, बेटे के नाश्ता के लिए गई थी महिला
मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड रेलवे स्टेशन पर बेटे के लिए स्टेशन के बाहर नाश्ता लेने गई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। साथ रहा उसका बेटा और सासू मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी महिला चंद्रावती देवी अपनी सास राजकुमारी निवासी मांडाखास व छोटे बेटे नितेश और अपने घर की एक लड़की कल्पना के साथ गुरुवार सुबह को गाजियाबाद अपने बड़े बेटे धर्मेंद्र से मिलने जा रही थी। मेजारोड रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में बैठे थे। तभी महिला के बेटे नितेश को भूख लग गई। महिला चंद्रावती अपने बेटे के लिए नाश्ता लाने स्टेशन के बाहर गई। लौटते समय डीएफसी रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे महिला चंद्रावती (35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ रहा बेटा और सास में कोहराम मच गया। बेटा नितेश रोते-रोते बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देखा जाए तो डीएफसी रेलवे ट्रैक पर फूट ओवरब्रिज न बनने से यह हादसा हुआ। आए दिन फूट ओवरब्रिज न होने से कई यात्री और आस-पास के लोगों को डीएफसी रेलवे ट्रैक पार कर आना-जाना लगा रहता है जो दुर्घटना का कारण है। कई बार स्थानीय लोगों ने नई बनाई गई डीएफसी रेलवे ट्रैक पर फूट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की लेकिन अभी तक लोगों को आने-जाने के लिए फूट ओवरब्रिज नहीं बनाया गया। जिससे किसी भी दिन और घटनाएं हो सकती हैं।