भदोही (राजेश सिंह)। सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को प्रयागराज से भदोही आते समय जिले की सीमा ओवरलोड चल रही एक निजी बस को सीज करने का निर्देश दिया। वहीं चालक, खलासी के साथ बस मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। दरअसल, सूबे के परिवहन मंत्री का शनिवार को भदोही जिले में दौरा था। दोपहर के समय वे प्रयागराज से भदोही आ रहे थे। जिले की सीमा के पास अचानक उन्हें एक निजी बस काफी ओवरलोड दिखा।
जिस पर उन्होंने तत्काल उस निजी बस को रूकवाया और उसकी चेकिंग की। बस के अंदर और उसे छत पर काफी सामान लोड थे। इसके अलावा बस का टायर काफी क्षतिग्रस्त था। दयाशंकर ने चालक और खलासी को फटकार लगाते हुए बस को ऊंज थाने ले जाने का निर्देश दिया और चालक, खलासी के साथ बस मालिक पर भी मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, वीडियो में यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि बस हाईवे पर किस जगह पर रोका गया है। इस मामले में ऊंज थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने अनभिज्ञता जतायी।