प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के डाट पुल के पास एक अनियंत्रित मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को रौंदते हुए किनारे खड़ी बाइकों पर जा चढ़ी, जिससे कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई।
मंगलवार को दोपहर बाद शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के डॉ कैलाश स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े प्रकाश पाल (66) पुत्र ननकू पाल निवासी निहालपुर थाना खुल्दाबाद की अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वहीं खड़ी कई बाइकें भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।
सीसीटीवी फुटेज की वीडियो