पानी भरे होने से गड्ढों का नहीं लग रहा अंदाजा, आए दिन हो रही दुर्घटना
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर-तिगजा गांव के बीच लूतर-भंइया मार्ग पर रेलवे पुलिया के नीचे सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसमें बरसात का पानी भर गया है और आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। कई बार संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन विभागीय कर्मचारियों के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त पुलिया के नीचे काफी दिनों से गड्ढा हुआ है। जिसमें हल्की सी बरसात में ही घुटने तक पानी भर जाता है। उबड़-खाबड़ गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को अंदाजा नहीं लग पाता जिससे वह अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर जाते हैं।
कुछ दिन पहले उक्त सड़क का नवीनीकरण किया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उक्त गड्ढे की जगह का नवीनीकरण नहीं किया गया बाकी की पूरी सड़क बना दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया के अन्दर दोनों तरफ जब-तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक पानी भरता रहेगा और गड्ढे होते रहेंगे। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं।