Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिजली की कटौती से गंगापुरम वासी परेशान

 

sv news

नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ल)।गंगापुर कल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित वीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में यमुनापार वासियों ने ए०सी० का घेराव किया। बिजली कटौती की शिकायत वार्ड-47 के सभासद प्रदीप महरा शास्त्री ने भी एसडीओ, जेई से किया था। विजय शंकर शुक्ल ने कहा 24 घण्टे में बिजली मात्र सही से छह घंटे मिल पाती है बाकी कटौती और टेस्टिंग में चली जाती है। इस बेतहासा गर्मी में झुलस रहे लोग बीमार पड़ रहे हैं, हास्पिटलाइज हो रहे हैं। एडवोकेट प्रणव त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी बिजली से अच्छा है कि हमारी बिजली देहात से हटाकर अरबन में कर दिया जाय जिससे ऐसी संकट से निजात मिल सके। पंडित वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि तीस साल पुराने जरजर तार बदलाया जाये जहां। ट्रांसफार्मर छोटे हैं वहां बड़ा किया जाय और हमारे नैनी क्षेत्र के 7 गांव का फीडर अलग किया जाय। जिससे कि बिजली हम लोगों को सुचारू रूप से मिल सके और इस संकट से मुक्ति मिले। एसी ने सभी कार्य करवाने का सांत्वना दिया।

इस मौके पर मौजूद सुरेन्द्र सिंह, दिनेश मिश्रा, श्रीकृष्ण गोपाल मिश्रा सर्वेश शुक्ला, कमलेश सिंह, राजू, आलोक शुक्ला, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सुभम पाण्डेय, संतोष सिंह, एस०एल० यादव, पप्पू, सीटू राय आदि लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad