Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दिव्यांगजनों का मेजा ब्लाक में शिविर कल

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एवं बनावटी हाथ-पैर / कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने के लिए एक विशेष अभियान 15 जुलाई से चल रहा है। उक्त अभियान के तहत में विकास खण्ड मेजा में 2 अगस्त को पात्र व्यक्तियों के चयन के लिए शिविर का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर किया जायेगा । खंड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्र ने बताया कि पात्रों के चयन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पहले योजना का लाभ प्राप्त हुआ है उनको वर्तमान वर्ष में सहायक उपकरण- ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, कैलीपर्स एवं बनावटी हाथ-पैर आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चयन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं, उनको दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू०डी०आई०डी०) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उङ्गप्रङ्ग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएँ यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण / संचालन एवं करेक्टिव / कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चयन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad