Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिजली-पानी नहीं दे पा रही सरकार, जबाब देगी जनता: ईंजी. विकास

SV News

मेजा तहसील मे बेपटरी हुई बिजली, सपा नेता ने योगी सरकार पर साधा निशाना, पूर्व पीएम को भूल गई सरकार

दिघिया,प्रयागराज (विकेश कुमार)। मेजा तहसील क्षेत्र मे अंधाधुंध कटौती, लो वोल्टेज एवं बेपटरी चल रही बिजली व्यवस्था को लेकर सपाई लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैँ। सपाइयों ने बिजली विभाग के उदासीन अफसरों को नसीहत दे रहे,लेकिन फिर भी बिजली व्यवस्था मे कोई सुधार नही हो रहा है। इससे स्पाइयों ही नहीं बल्कि आम जनमानस का पारा भी सातवें आसमान पर है।
मांडा के पयागपुर के रहने वाले सपा नेता इंजिनियर विकाश मौर्या ने बेपटरी चल रही बिजली व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है की पूरे मेजा तहसील मे बिजली के लो वोल्टेज, अंधाधुंध कटौती से आम जनता परेशान हो चुकी है। सांसद,विधायक साहित आम जनता अफसरों को बिजली सुधार के लिए एक तरफ ज्ञापन दे रही है। वहीं दूसरी ओर उदासीन अफसर मनमानी से बाज नही आ रहे हैँ। उन्होंने योगी सरकार को नाकामी बताते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के गृह जनपद एवं तहसील मे बिजली बेपटरी चल रही है। लेकिन योगी सरकार के उदासीन अफसरों पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। उक्त नेता ने कहा की क्षेत्र मे दर्जनों ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। बिजली के जर्जर तार एवं पोल उपभोक्ताओं के लिए सिर दर्द बने हैँ। लेकिन सरकार विभागीय अफसरों पर बिल वसूली के लिए नकेल कसने मे मस्त है। बिजली के आभाव मे क्षेत्रीय पेयजल समूह भी शोपिस बनकर रह गये हैँ। श्री मौर्या ने कहा की सरकार एवं बिजली विभाग के अफसरों की तलनाशाही और बिजली व्यवस्था का जनता आगमी चुनाव मे मुँह तोड़ जबाब देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad