खबर का असर: दो दिन पहले दलाली को लेकर प्रकाशित हुई थी खबर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। संभागीय परिवहन कार्यालय नैनी में दलाली एवं कार्यों में मनमानी को लेकर सूरज वार्ता ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने संभागीय परिवहन कार्यालय नैनी में औचक निरीक्षण किया।
बता दें कि सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय नैनी शाखा में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कार्यालय परिसर के कक्षों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों ने परिसर को पूर्ण रूपेण अनावश्यक व्यक्तियों व दलालों के प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए।