नैनी, प्रयागराज (के एन शुक्ला)। शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी के संस्तुति से अजय सिंह (अज्जू) को शिवसेना पार्टी का जिला मिडिया प्रभारी यमुनापार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला मीडिया प्रभारी अजय सिंह (अज्जू) ने यह कहा की प्रदेश के युवावर्ग को युवासेना से जोडकर युवाक्रांति की शुरूआत की जायेगी , उप्र संगठन की तरफ से एनडीए के सहयोगी दल के तौर पर हम यह विश्वास दिलाते हैं कि जनहित हमारा कर्तव्य है। हम सब पूरी जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से इसका निर्वाहन करेंगे ।
सनातन राष्ट्र की स्थापना, एक समान शिक्षा, स्वास्थ और कानून के व्यवस्था सुधार के लिए उत्तर प्रदेश में शिवसेना जरूरी है। वहीं अजय सिंह को जिम्मेदारी मिलने पर सभी शुभचिंतकों एवं पार्टी के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।