मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के कोहड़ार रोड पर एक ढाबे पर शराब पीने को लेकर मना करने पर ढाबा संचालक से मारपीट करने व धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजारोड बाजार निवासी अनुज उपाध्याय बाजार के ही कोहड़ार मार्ग पर एक ढाबा चलाते हैं। अनुज का आरोप है कि शुक्रवार को करीब 11 बजे तीन लोग बोलेरो से आए और खाना खाने लगे। आरोप है कि उक्त लोग खाना के साथ शराब पी रहे थे। अनुज ने मना किया तो उक्त लोग मारपीट किए और बिना पैसा दिए धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित अनुज ने मेजारोड पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।