कौशांबी (राजेश सिंह)। जिले के नेवादा ब्लाक नेवादा में तैनात सचिव की रविवार सुबह प्रयागराज के झलवा में आवास पर सीढ़ियों के नीचे गिरने से मौत हो गई। सचिव की मौत होने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। नेवादा ब्लाक में तैनात अन्य सचिवों को भी जैसे ही हादसे की खबर मिली उनमें शोक व्याप्त हो गया।
पिपरी कोतवाली इलाके के चन्द्रसेन गांव के निवासी अरविंद सिंह (52) ग्राम विकास अधिकारी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती नेवादा ब्लाक में थी। वह परिवार समेत प्रयागराज के झलवा में निजी मकान में रहते थे। उनके बेटे प्रिंस सिंह ने बताया कि रविवार सुबह चार बजे पिता अरविंद सिंह सोकर उठने के बाद व्यायाम करने के लिए छत पर गए हुए थे।
व्यायाम करने के बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। नीचे उतरते वक्त ही उनका पैर अचानक फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद घर के लोग आनन फानन उन्हें इलाज के लिए समीप के अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरविंद सिंह की मौत होने से पत्नी मंजू सिंह समेत बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।