Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा पुलिस की चतुराई, गोवंशों से भरी पिकअप की विदाई, वीडियो वायरल

SV News

मांडा पुलिस ने गोवंशो से भरी पिकअप छोड़ा, वीडियो वायरल

मांडा, प्रयागराज। (राहुल यादव)। क्षेत्र में बीते दिनों गोवंश लदे पिकअप और टवेरा की टक्कर मामले में गोतस्करी का जिक्र नहीं होने पर सवाल उठने लगे हैं। मांडा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर तंज कसे जा रहे हैं। वहीं घटना के दौरान ग्रामीणों द्वारा बनाया गया मवेशी लदे पिकअप का वीडियो भी वायरल कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी है। बीते 17 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे थाना क्षेत्र के कनेवरा गांव निवासी रामराज यादव मध्य प्रदेश, जिला सीधी निवासिनि बहन को छोड़कर घर लौट रहे थे। रामराज अपने टवेरा से मांडा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार पहुंचे। इसी दौरान गोवंश लदे पिकअप वाहन के चालक ने टवेरा में टक्कर मार दी। जिससे टवेरा क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि टवेरा में सवार रामराज यादव व मड़ौला निवासी धनराज घायल हो गए। पिकअप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने ले आई। पीड़ित रामराज की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में पिकअप वाहन में गोवंश लदे होने व तस्करी से जुड़े मामले का कोई जिक्र नहीं है। पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों कहना है कि गोतस्करों का मांडा में लगातार प्रभाव बढ़ता जा रहा है। पिकअप में गोवंश लदे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
 वायरल वीडियो से पता चला कि पकड़ी गई पिकअप चंदौली शहर की है। गाड़ी पर नम्बर प्लेट मौजूद नहीं था। हाफ डाला युक्त पिकअप में गोवंश लदे हुए थे और ऊपर से काली तिरपाल से गोवंशों का ढका गया था। जिससे तस्करी का पता न चल सके। गोवंश तस्करों के आगे व्यवस्था ध्वस्त मांडा थाना क्षेत्र में लगातार गोवंश तस्करों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 19 अगस्त को ऊंचडीह तालाब के पास गोवंश लदे पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उक्त वाहन में करीब दस गोवंश लदे हुए थे। काफी देर तक विवाद चलता रहा। ग्रामीणों का कहना था कि पिकअप में लदे 10 गोवंश को वध के लिए ले जाया जा रहा था। एक रसूखदार व्यक्ति के हस्तक्षेप के बाद गोवंश लदे पिकअप वाहन को छोड़ दिया गया। इस मामले में इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि गोवंश किसान के थे। वह अपने घर ले जा रहा था। उसके लिखित आश्वासन पर वाहन को छोड़ा गया है। इसी तरह 28 अक्टूबर 2023 की रात भी गोवंश तस्कर वाहन लेकर पुलिस से बचते हुए फरार हो गए। 
मामले में एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी नही है। वायरल वीडियो व फोटो की जांच कराई जाएगी और गोतस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad