नानी के यहां से लेने गए हैं परिवार के लोग
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला कक्षा दस का छात्र राबर्ट्सगंज सोनभद्र में मिला है। उसके घर वाले उसे लेने गए हैं। वह वहां कैसे पहुंचा उसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। हालांकि परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है। वह राबर्ट्सगंज अपने नानी के यहां है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मनोज केशरी का बेटा आर्यन केशरी रामनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। वह मंगलवार सुबह स्कूटी से घर से स्कूल के लिए निकला। वह न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर पहुंचा तो हड़कंप मच गया। परिवार के लोग सहम गए और खोजबीन में जुट गए। पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद उक्त छात्र का सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में मिले होने की सूचना पर परिवार के लोग उसे लेने पहुंचे हैं। बताया गया कि छात्र राबर्ट्सगंज में नानी के पास पहुंच गया। वह वहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। हालांकि परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।