Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माण्डा: जल निगम के खोदाई से मार्ग क्षतिग्रस्त

 

sv news

मंदिर व विद्यालय का रास्ते में जलजमाव, बढ़ी परेशानी

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जल निगम के पाइप खोदाई से बूढ़े नाथ मंदिर व विद्यालयों का रास्ता कीचड़ युक्त व बेहद खराब है, जिससे साधुओं, भक्तों, छात्रों व आम राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। 

     मांडाखास राजमहल के पूरब पहाड़ पर एक जल निगम केंद्र की स्थापना की गयी है। जल निगम केंद्र के समीप ही निरंजनी पंचायती अखाड़ा, बूढ़ेनाथ महादेव का मंदिर, संस्कृत इंटर कालेज व प्राथमिक विद्यालय मांडाखास पहाड़ी है। जल निगम द्वारा छह महीने पहले जल निगम की पाइप के लिए खोदायी की गयी, जिससे खोदाई की मिट्टी सड़क पर फैल गयी और सड़क गड्ढायुक्त हो गयी। बरसात के बाद पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गयी। इसी रास्ते से सावन तक मंदिर जाने वाले भक्तों, निरंजनी अखाड़े के साधुओं, संस्कृत इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों तथा आम राहगीरों का प्रतिदिन आवागमन है। सड़क खराब और कीचड़ युक्त होने से हर वर्ग प्रभावित और परेशान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad