Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कुख्यात माफिया की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने की कार्रवाई

SV News

इस बदमाश से खौफ खाते थे लोग, किया था खौफनाक कांड

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र ही नहीं, बल्कि नगर क्षेत्र में जिस दुर्गा बाजार इलाके से लोग खौफ खाते रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को दुर्गा बाजार के पुराने बदमाश रहे बऊ यादव के भाई चुन्नू यादव के कटरा कोतवाली क्षेत्र के डोमरौली स्थित साढ़े चार करोड़ की जमीन को कुर्क कर दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी व तीन थाने की फोर्स मौजूद रही। दुर्गा बाजार नगर का सबसे बदनाम इलाका था। जहां लोग जाने से भी डरते थे। एक समय वहां पर बदमाशों का जमावड़ा होता था।


पुराने बदमाश तो नहीं रहे, पर उनके परिवार के लोगों का दबदबा जारी रहा। लगभग दो वर्ष पूर्व दुर्गा बाजार मोहल्ले में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुराने बदमाश रहे बऊ यादव के भाई चुन्नू व अन्य के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपराधिक माफिया गिरी व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि चुन्नू यादव ने अपने अवैध व समाज विरोधी क्रिया-कलाप व आपराधिक माफियागिरी से अर्जित धन से अपनी माता तिजिया देवी के नाम कटरा कोतवाली क्षेत्र के डोमरौली गांव में लगभग 17000 वर्ग फुट जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार करोड़ है।


मुनादी कराकर जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य अपराधित तरीके से अर्जित धन से खरीदी गई। जमीन व मकान की छानबीन की जा रही है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधी चुन्नू पर हत्या समेत दर्जनों करने दर्ज हैं।
कार्रवाई के दौरान एएसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सिटी मनोज गुप्ता, कटरा कोतवाल अजीत सिंह, देहात कोतवाल अजय से समेत अन्य थाने की फोर्स मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad