Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एनटीपीसी ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस-2024

  

sv news

मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम  (प्रा) लिमिटेड ने राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर त्रिवेणी क्लब में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारीगण, बच्चों एवं परिवार जन द्वारा बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी के जीवन में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना एवं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना हैं।

इस अवसर के मुख्य अतिथि कमलेश सोनी, सीईओ (मेजा ऊर्जा निगम (प्रा) लिमिटेड) ने  राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ सभी उपस्थित जनों के साथ ग्रहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल कूद की हम सभी के जीवन शैली में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है एवं हम सभी को नियमित रूप से खेल-कूद या व्यायाम कर स्वयं को स्वस्थ रखना चाहिए। मेजा ऊर्जा निगम स्वास्थ्य और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने में विश्वास करता हैं एवं यह कार्यक्रम इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सेंट जोसेफ स्कूल  द्वारा भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल कूद गतिविधियाँ जैसी खो-खो, फुटबॉल और वॉलीबॉल आदि आयोजित की गई। उपयुक्त गतिविधियों में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों द्वारा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया एवं खेल कौशल का परिचय दिया गया। 

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें श्री अजित बसाक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (सीएंडएम), श्री विवेक चंद्र, मानव संसाधन प्रमुख, खेल परिषद के सदस्य, कर्मचारीगण, परिवार जन एवं बच्चे उपस्थित रहें। 

मेजा ऊर्जा निगम (प्रा) लिमिटेड में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के तहत दिनांक 31.08.204 तक  विभिन्न प्रकार के खेल कूद संबंधित कार्यक्रम के आयोजन आदि प्रस्तावित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad