मेजा के लेहडी गांव का मामला, अराजकता से क्षुब्ध समजसेवी ने पुलिस से लगाई गुहार
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के लेहड़ी गांव में वर्षो से निर्माणाधीन भगवान हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार पर बाधा डालते हुए नशेड़ियों ने जमकर तांडव मचाया है। स्थानीय पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की गई है।
मेजा थाना क्षेत्र के लेहड़ी गांव निवासी आनंद द्विवेदी ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया की ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से गांव स्थित भगवान हनुमान मंदिर का वर्षो पूर्व जीर्णोद्धार शुरु कराया गया। आरोप है की गांव के ही कुछ नशेड़ी एवं गौ तस्करो एवं मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों द्वारा जीर्णोद्धार में बाधा डाल कर चांधी की आँख निकाल ली गई। निर्माणाधीन पीलर की सरिया तोड़ते हुए कार्य को बाधित करा दिया गया है। इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। भुक्तभोगी के मुताबिक विरोध कारण पर फर्जी एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भुक्तभोगी द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए अराजक तत्वों पर कार्यवाही की मांग करते हुए मंदिर के जीर्णोद्धार करवाने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।