Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़, लगे जयकारे

SV News

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजी संगम नगरी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए शिवभक्त मंदिर पहुंच गए थे। इसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गई। दूध, गंगा जल, पुष्प, धतूरा, भांग, इत्र, बेलपत्र, नैवेद्य, मिष्ठान्न, शमी, हल्दी, देसी घी, दही, चंदन आदि का अर्पण कर देसी घी के दीए जलाए गए और कर्पूर से आरती की गई। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय रहा।
सर्वाधिक भीड़ यमुना तट पर स्थित पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जुटी। यहां मंदिर पर करीब एक किमी लंबी कतार लगी रही। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। तमाम अधिकारी भी चक्रमण करते देखे गए। दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया।
सिविल लाइंस हनुमत निकेतन स्थित महादेव मंदिर, संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर और भगवान शिव मंदिर सहित शहर दारागंज दशाश्वमेध घाट पर स्थित दशाश्वमेधेश्वर मंदिर, नागवासुकि मंदिर, कोटेश्वर महादेव, पड़िला महादेव मंदिर, फाफामऊ, सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल नैनी, शिव मंदिर राजरूपपुर के अलावा ग्रामीण अंचलों में स्थित कुंदौरा महादेव मंदिर जंघई, प्राचीन शिव मंदिर बरौत, बेलनाथ मंदिर भीटी आदि मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। दारागंज गंगा घाट से जल उठाकर हजारों की संख्या में कांवड़िये काशी विश्वनाथ और बाबा सेमराधनाथ महादेव सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad